कमलेश
खमरिया खीरी:पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत रविवार को ईसानगर थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस ने एक तमंचाधारी के समेत 900 ग्राम गांजे के साथ युवक को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भिजवा दिया।
ईसानगर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार की अगुवाई में रविवार को क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ़ चलाए गए धरपकड़ अभियान में पुलिस ने नकहिया तिराहा मोड़ के पास से अवैध तमंचा के साथ नफ़ीस पुत्र आबिद अली निवासी त्रिकोलिया को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा दूसरी ओर हसनपुर कटौली मजरा मितौला से सरपतहा जाने वाली रोड पर बने रपटा पुल के पास तिराहा से अवैध रूप से 900 ग्राम गांजा लिए जा रहे बब्लू पुत्र बाबर निवासी मितौला को गिरफ्तार कर थाने ले जाकर दोनों को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा,जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में अमन शांति बनाए रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के दौरान दोनों को अलग अलग जगहों से गिरफ़्तार किया गया है। जिसमें नफ़ीस पर पहले से ही थाने में आधा दर्जन मुकदमा दर्ज है। इस दौरान उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी,अबलीश कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने दोनों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ