Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रंगों से खिल उठा वृद्धाश्रम, 80 दादा-दादी के चेहरे पर आई मुस्कान!



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़: होली का त्योहार रंगों और खुशियों का त्योहार है, लेकिन वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धजनों के लिए यह त्योहार अक्सर फीका रह जाता है। एलायंस क्लब इंटरनेशनल ने इस बार वृद्धाश्रम महुली में वृद्धजनों के साथ होली का पर्व मनाकर उनके जीवन में रंग भरने का काम किया।

क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने वृद्धाश्रम में वृद्ध दादा-दादी के साथ होली खेली और उन्हें उपहार देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। वृद्ध शिव बाबू ने होली गीत गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि अपनों के सताए हुए वृद्ध दादा-दादी को भी होली की कमी न महसूस हो इसके लिए सभी के साथ होली की खुशियां साझा करते हुए कहा कि मैं अपने आप को बहुत ही भाग्यशाली मानता हूं जिन्हें आज 80 दादा-दादी का आशीर्वाद मिल रहा है। यहां रह रहे दादा-दादी देवतुल्य है उनकी सेवा करने की सदैव कोशिश करता रहूंगा।आज होली के उपहार पाकर सभी दादा-दादी का खुशी का ठिकाना नहीं था। शिव बाबू ने कहा कि हम सबको होली की खुशियां देकर रोशनलाल ने हमारी सारी कमी पूरी की है।इस अवसर पर मानसिंह, छेदीलाल, देवानंद, संतोष कुमार, शिव बाबू, जय राम, राम कुमार, आदर्श कुमार, विवेक कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे।

80 दादा-दादी के साथ होली: यह एक बड़ी संख्या है और यह दर्शाता है कि एलायंस क्लब इंटरनेशनल ने वृद्धाश्रम में रहने वाले सभी लोगों को शामिल करने का प्रयास किया।वृद्ध शिव बाबू ने होली गीत गाए: यह एक दिल को छू लेने वाला दृश्य रहा होगा और इसने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि वे 80 दादा-दादी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भाग्यशाली हैं। यह एक विनम्र और उदार बयान है जो दर्शाता है कि उमरवैश्य वृद्धजनों का सम्मान करते हैं।वृद्धाश्रम के लोगों ने कहा कि रोशनलाल उमरवैश्य ने उनकी सारी कमी पूरी की है। उमरवैश्य के प्रयासों की सराहना की गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे