आनंद गुप्ता
पलियाकलां(खीरी)जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में लोकसभा निर्वाचन2024 में स्वीप योजना के तहत छात्राओं से मतदाता बनवाने व शतप्रतिशत मतदान के लिये संकल्प पत्र भरवाए गये।जिसमें प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने कहा कि शतप्रतिशत मतदान विकसित भारत का संकल्प है।लोकसभा चुनाव देश में एक राष्ट्रीय यज्ञ की तरह है।इसमें प्रत्येक मतदाता को अपने कर्तव्य की आहुति निष्ठा के साथ देनी होगी।तभी हम एक सक्षम व सम्रद्ध भारत बना सकते है।हमारी वोट की शक्ति एक उदयीमान भारत का सृजन करेगी।सभी नागरिकों को स्वयं के अलावा अपने परिवेश के सभी नागरिकों को मतदाता बनने व मतदान के लिये प्रेरित करना चाहिए।छात्राओं को चुनाव का पर्व,देश का पर्व के संकल्प पत्र वितरित किये गये।उन्हें अपने अभिभावकों को भी मतदान के लिये प्रेरित करने को कहा गया।इस अवसर पर अवधेश वाजपेयी, अखिलेश वर्मा,रचना मिश्रा, अर्चना शुक्ला, निहाल,छाया पांडेय सहित तमाम छात्राओं की सार्थक उपस्थिति रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ