कमलेश
खमरिया खीरी:खमरिया क्षेत्र के महरिया में स्थित सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज में शुक्रवार को योग प्रशिक्षक मुरलीधर वर्मा छात्र छात्राओं को योगाभ्यास कराकर उसके महत्व के बारे में भी बताया। जिसको सीखकर बच्चों में उत्साह दिखाई दिया।
शुक्रवार को सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया में पहुचे योग प्रशिक्षक मुरलीधर वर्मा ने प्रधानाध्यापक श्रीराम मनवार से योग के सम्बंध में विधिवत बात कर स्कूल परिसर में समस्त बच्चों को योगाभ्यास करवाया इसके अलावा योग के महत्व पर विस्तृत चर्चा की जिसको लेकर छात्र छात्राओं में उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान योग प्रशिक्षक ने बताया कि स्वालंबी भारत मिशन के महत्व को लेकर इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त समस्त शिक्षको ने भी योगाभ्यास कर उससे होने वाले फायदे के बारे में विधिवत जानकारी ली है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ