पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
गोंडा:सोमवार के सुबह सवारी से भरी टूरिस्ट बस हाईवे पर खड़े टैंकर से बचने के चक्कर में हादसे का शिकार होकर सड़क के किनारे खोदे गए गड्ढे में जा फंसी। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की, इसके उपरांत क्रेन की सहायता से टूरिस्ट बस को गड्ढे से निकलकर बाहर किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के लोलपुर गांव के पास सड़क पर खड़े टैंकर को बचाने के चक्कर में यात्रियों से खचाखच भरी बस के साथ हादसा हो गया। टैंकर से बचने के चक्कर में बस जिस तरह से अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा फंसी थी, इससे बड़ा हादसा भी हो सकता था, लेकिन यह गनीमत ही रही की बस पलटी नहीं। लेकिन हादसे से बस यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस हादसे में किसी प्रकार से कोई जन हानि तो नहीं हुई, लेकिन बस में सवार यात्रियों के होश फाख्ता हो गए।
बस के ड्राइवर प्रेम सिंह ने बताया कि रविवार को बस दिल्ली से सवारी भरकर गोरखपुर के लिए निकली थी, हादसे के दौरान बस में लगभग साठ यात्री सवार थे। सोमवार के तड़के सरयू पुल को पार करते हुए आगे बढ़ी थी कि सड़क पर एक टैंकर खड़ा दिखाई दिया। जिससे बचने के चक्कर में वह अनियंत्रित हो गया। चालक ने बताया कि उसने बस को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की लेकिन बारिश की वजह से सड़क पर बस फिसलते हुए सड़क के किनारे खोदे गए गड्ढे में फंस गई। बस के गड्ढे में गिरने से पहले लगभग उस पर काबू पा लिया गया था, जिससे बस पलटते पलटते बच गई।
यात्रियों की माने तो टैंकर बीच सड़क पर खड़ा था रिमझिम फुहारों और कोहरे के कारण दूर से कुछ भी स्पष्ट नहीं हो रहा था। बस टैंकर के जब बिल्कुल करीब पहुंच गई तब टैंकर स्पष्ट रूप से दिखाई दिया, जिससे चालक ने बस से नियंत्रण को दिया। फिलहाल क्रेन की सहायता से बस को गड्ढे से बाहर निकाल कर यात्रियों सहित गंतव्य के तरफ रवाना किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ