पं श्याम त्रिपाठी
गोंडा:अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत स्वामी नारायण छपिया स्टेशन पर 12.13 करोड़ की परियोजनाओं के वर्चुअली शिलान्यास व लोकार्पण किया गया।इस मौके पर सांसद गोंडा प्रतिनिधि कमलेश पांडे, विधायक गौरा प्रतिनिधि नीरज पटेल, छपिया मंदिर के महन्थ स्वामी देव प्रसाद, गुरु स्वामी जगत प्रसाद, स्वामी हरिकृष्ण शास्त्री,छपिया प्रधान संघ के अध्यक्ष भूपेश मिश्रा,जसवंत सिंह, राजन पांडेय,क्षेत्रीय अधिकारी मनीष कुमार पांडेय,जीतेंद्र नाथ पांडेय, दिनेश शुक्ला,राम चन्दर,जक्शन तिवारी, उमेश वर्मा आदि मौजूद रहे। इस मौके पर चित्र कला प्रतियोगिता के विजेता शुभांगी वर्मा, आगम गुप्ता अंजली वर्मा तथा निबंध प्रतियोगिता के विजेता प्रिया मौर्य, अंजली तिवारी, अमन वर्मा को पुरस्कृत किया गया।
क्षेत्रीय लोगों ने सौंपा ज्ञापन
मुख्य पीडब्ल्यूडी सड़क गोंडा -बभनान मार्ग के तरफ से प्लेटफार्म पहुंचने के लिए रास्ता न होने को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने मंडल रेलवे प्रबंधक को संबोधित ज्ञापन सौंपा है।क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि बभनान -मसकनवा मार्ग के तरफ से छपिया प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचने के लिए समुचित मार्ग नहीं है।जबकि अधिकतम यात्रियों का आवागमन इसी मार्ग से रहता है।जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों ने ज्ञापन देकर मार्ग प्रशस्त कराने की मांग की।वहीं छपिया मंदिर के महंत स्वामी देव प्रसाद ने मांग करते हुए कहा कि छपिया स्टेशन का नाम बदलकर स्वामी नारायण छपिया धाम किया जाय।इस मौके पर विनय वर्मा,इरशाद अहमद,सुनील वर्मा,अनिल वर्मा,जयराम वर्मा सहित अन्य क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ