अर्पित सिंह
गोंडा:ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक में टक्कर से बाइक सवार वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं बाइक सवार किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया। मृतका के पुत्र के शिकायती पत्र पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार खरगूपुर थाना क्षेत्र के निधिनगर के रहने वाले पिंटू पुत्र नकछेद 65 वर्षीय अपनी अपनी माँ उर्मिला तथा 12 वर्षीय लड़की ममता के साथ रिश्तेदार के यहाँ तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इकौना जा रहे थे।सोमवार शाम अमवा खोदाई नगर में एक ईंट भट्ठे के पास मोड़ पर गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गए।जिससे उनकी मां ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ गई, ट्रैक्टर से कुचलकर वृद्ध महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।वहीं ममता गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां स्थित गंभीर बनी हुई है। वही घटना होते ही ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला।
मामले में खरगूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निधिनगर के रहने वाले मृतका के पुत्र रामविनोद यादव पुत्र नकछेद यादव ने खरगूपुर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में कहा है कि सोमवार के तीन बजे वह अपनी मोटर साइकिल से अपनी माँ उर्मिला एवं बहन ममता को लेकर रिश्तेदारी मे जा रहे था, इसी दौरान अचल नगर भट्ठे के सामने मोड़ पर खरगूपुर की तरफ से आ रहे एक लाल रंग के ट्रैक्टर ट्राली ने लापरवाही व तेज गति से चलाते हुए मेरे मोटर साइकिल मे टक्कर मार दी। जिससे मेरी बहन व मेरी माँ सड़क पर गिर गयी। माँ के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ गया जिससे मौके पर मौत हो गयी तथा मेरी बहन भी गंभीर रुप से घायल हो गयी। जिसके सिर व हाथ में काफी चोटे लगी है। मोटर साइकिल भी छतिग्रस्त हो गयी है। ट्रैक्टर चालक नाम पता अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली मौके पर छोड़कर भाग गया है। बहन को इलाज हेतु खरगूपुर भेज दिया हूँ। मेरी माँ का शव मौके पर पड़ा है। ट्रैक्टर भोला नरहरिया गांव के रहने वाले का है।
जानकारी होने पर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया है।वहीं घायल लड़की को इलाज के लिए स्थानीय सी एच सी में भर्ती कराया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ