Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मौनी अमावस्या पर सरयू नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने मौन व्रत रख लगाई डुबकी



 कमलेश

खमरिया खीरी:मौनी अमावस्या के पर्व पर शुक्रवार को एनएच 730 के बहराइच बॉर्डर पर स्थित जालिम नगर पुल के समीप सरयू नदी के घाट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में डुबकी लगाई और स्नान के बाद गरीबों में तिल व चावल का दान कर पुण्य अर्जित किया। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने अलग अलग देव स्थानों पर लगे मेले में जमकर खरीदारी की।

बताया जाता है कि मौनी अमावस्या के अवसर पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है‌। अगर किसी कारण से गंगा स्नान संभव न हो तो आस पास के पवित्र नदियों सरोवरों में भी स्नान किया जा सकता है‌। इसी क्रम में

शुक्रवार को मौनी अमावस्या के पर्व पर धौरहरा क्षेत्र में स्थित सरयू नदी के तट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान किया। यहां सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था। जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ता गया स्नानार्थियों की संख्या भी बढ़ती गई। सरयू स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने घाट के पंडों को तिल, चावल और मुद्रा का दान करके पुण्य अर्जित किया। स्नान करने वालों में महिलाएं बच्चे व बुजुर्ग भी शामिल रहे। सभी ने स्नान करने के बाद घाट पर स्थित नागेश्वर महादेव मन्दिर,जंगलीनाथ मंदिर जसवंतनगर,नरयना बाबा मंदिर धौरहरा व कफारा में स्थित भगवान लीलानाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया। इस मौके पर मेले का भी आयोजन किया जिसमें घाट के साथ मंदिरों पर दूर दराज से आये दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजा रखी थी,जहां सभी ने जमकर खरीदारी की। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाल धौरहरा,खमरिया थानाध्यक्ष निराला तिवारी व ईसानगर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार की अगुवाई में पुलिस बल मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे