Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

किशोर और किशोरियों का विद्यालय में हो शत प्रतिशत ठहराव :बीईओ



आयुष मौर्य 

धौरहरा खीरी।विकास क्षेत्र के बीआरसी सभागार में बीईओ की अध्यक्षता में मीना मंच पावर एंजल के शशक्तिकरण की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बीईओ सहित सुगमकर्ता मौजूद रहे। 

मंगलवार को ब्लाक संसाधन केंद्र धौरहरा के सभागार में आयोजित कार्यशाला मे बीईओ आशीष कुमार पाण्डेय ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य मीना मंच को जागरूक कर सशक्त बनाना है। जिसमें प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं केजीबी में तीन बालिकाओं को कक्षा 6,7,8 में पावर एंजेल का चयन कर,उन्हें सशक्त बनाना तथा प्रगति के पंख गतिविधि बुक में दिए गए 12 सत्रों का क्रियान्वयन करते हुए बच्चों में जीवन कौशल का विकास करना है। उन्होंने कहा कि किशोर और किशोरियों का विद्यालय में ठहराव और नामांकन शत प्रतिशत हो इसके लिए सभी सुगमकर्ता विशेष ध्यान दें। किशोरावस्था एवम दिव्यंगता से जुड़ी हुई समस्याएं व विषमताओं को जो समाज में है उनको भी समाप्त किया जाए । जिससे समावेशी समता मूलक शिक्षा के अवसर जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का मुख्य उद्देश्य है प्राप्त हो सके । प्रगति के पंख एक्टिविटी बुक का प्रयोग एवम्  बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशों का पालन कर इस वर्ष मीना मंच के सत्रों का संचालन प्रत्येक शनिवार को मध्यावकाश के उपरांत किया जाए , जिसमे विद्यालय के सभी शिक्षकों व छात्र छात्राओं की सहभागिता हो। कार्यशाला के दौरान गोपाल शंकर अवस्थी, एआरपी नागेन्द्र तिवारी , वीरेंद्र कुमार , कुलदीप कुमार सहित शिक्षा मित्र व अनुदेशक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे