कमलेश
खमरिया खीरी:आगामी लोकसभा चुनावों को गंभीरता से लेते हुए रविवार को खमरिया थाने के थानेदार ने क्षेत्र में मतदान केंद्रों का भ्रमण कर दर्जन भर मतदान केंद्रों की जांच पड़ताल की। जहां पानी,फर्नीचर,बिजली आदि की विशेष रूप से जांच कर ग्राम प्रधान को चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए रविवार को खमरिया थानाध्यक्ष निराला तिवारी अपने दल बल के साथ क्षेत्र के खमरिया खुर्द,लाखुन, खंडवा मीतमऊ, परसिया समेत दर्जन भर गांवों का भ्रमण कर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में बने मतदान केंद्रों का जायजा लिया व केंद्रों पर बिजली,पानी,फर्नीचर,शौचालय आदि की जांच की,साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर सम्बंधित को आवश्यक व्यवस्था दुरुस्त करवाने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा थानाध्यक्ष ने शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए ग्राम प्रधानों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान उपनिरीक्षक कृष्ण चंद्र तिवारी सिपाही दिलीप त्रिपाठी, सतीश कुमार यादव, रविन्द्र सिंह समेत अन्य पुलिस के जवान मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ