Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जेसीबी चालक को भोजन देने गए लड़के को दबंगों ने मारपीट कर किया लहूलुहान, लखनऊ रिफर

 


ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। दबंगों ने नहर पटरी निर्माण में चल रहे मिट्टी खनन को लेकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई व धारदार हथियार से हमला कर दिया। युवक को लहूलुहान छोड़कर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। जबकि पीड़ित के परिजनों ने करीब एक दर्जन लोगों के विरुद्ध पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगवा कला निवासी राकेश सिंह ने प्रार्थना पत्र में कहा है कि उनका लड़का राज सिंह ग्राम हटही के पास नहर की पटरी पर मिट्टी की पटाई का कार्य करा रहा था। कार्य को देखने तथा जेसीबी ऑपरेटर को खाना देने गया था। वहां मौजूद करीब एक दर्जन लोगों ने उनके लड़के राज के ऊपर हमला कर दिया और भाला, फरसा व अन्य धारदार हथियार से जान से मारने की नियत से मारा पीटा। मरणासन्न अवस्था में वह जमीन पर गिर गया। उनके लड़के के पास 1 लाख 43 हजार रुपए नगदी व स्कूटी और जेसीबी के मालिक राशिद खान के पास मौजूद करीब 25 हजार रुपए भी छीन लिए। उनका लड़का मरणासन्न अवस्था में वही पड़ा रहा। उसे मरा हुआ समझकर लोग भाग गए। जेसीबी मालिक ने जब इसकी सूचना दी तब वह मौके पर पहुंचे और लड़के को लेकर जिला अस्पताल गए। जहां से उसे लखनऊ ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। मामले में कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ का कहना है कि प्रथम दृष्टया चार लोगों के विरुद्ध घटना की रिपोर्ट धारा 323, 504, 506 और 308 के तहत दर्ज की गई है। घायल युवक का इलाज चल रहा है। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक धाराओं को तरमीम करने के साथ अभियुक्तों के नाम बढ़ाये जाएंगे। मामले की जांच की जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे