ज्ञान प्रकाश
गोंडा:तीन-तीन युवकों के मौत से क्षेत्र में मातम का माहौल फैल गया। युवकों के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। युवकों के शव को लाने के लिए रोते बिलखते हुए परिजन मुंबई के लिए रवाना हो गए। एक ही मोहल्ले के तीन-तीन युवकों की एक साथ हुई मौत की सूचना से हर कोई स्तब्ध रह गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस गैस रिसाव के कारण युवकों की दम घुटने से मौत मान रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत कर्नलगंज थाना व कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला भैरवनाथ पुरवा के रहने वाले रोजगार करने के लिए मुंबई रहते थे। कर्नलगंज के वार्ड 25 मोहल्ला सरफराजगंज के सभासद मोहम्मद साबिर ने बताया कि उनके वार्ड के 30 वर्षीय आजम पुत्र मोहम्मद सलीम राइनी, 35 वर्षीय सईद अली पुत्र अजमत अली और 32 वर्षीय सफी अहमद उर्फ छोटकउ पुत्र रसीद भुल्लर, महाराष्ट्र के ठाढ़े जनपद के वसई में फलों का व्यापार करते थे। तीनों युवक वसई पश्चिम के मानिक नगर क्षेत्र अंतर्गत नौपाड़ा मोहल्ला में बने आशा सदन में किराए का रूम लेकर रहते थे। बताया जाता है कि शनिवार के रात तीनों व्यापारियों ने साथ-साथ भोजन किया और फिर सो गए। रविवार की सुबह आसपास रहने वाले लोगों को जब तीनों युवकों के कमरे से गैस का गंध मिला तो उन्होंने कमरे के दरवाजे को खटखटाया। लेकिन उधर से कोई आवाज नहीं आई। जिससे उन्होंने स्थानीय पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तुड़वाया। अंदर का दृश्य देखकर आसपास के लोग भौच्चके रह गए। कमरे में तीनों युवकों का शव पड़ा हुआ था। बताया जाता है कि दो युवकों का शव हाल में पड़ा हुआ था, तो वही एक युवक का किचन में पड़ा मिला। मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस तीनों युवकों के मौत का कारण गैस रिसाव मान रही है। महाराष्ट्र के मानिकपुर पुलिस ने तीनों शव का पंचानामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तीनों युवकों के मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। युवकों के शव को लाने के लिए परिजन मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ