Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तरबगंज:कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस भर्ती परीक्षा जारी, एसडीएम व सीओ कर रहे निगरानी



रमेश कुमार मिश्र

तरबगंज गोण्डा।तरबगंज तहसील क्षेत्र में पुलिस भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई जो शान्तिपूर्ण माहोल में जारी है जिसकी निगरानी एसडीएम तरबगंज के साथ सीओ कर रहे है युवको का उत्साह चरम पर है हो भी क्यो ना काफी समय के बाद जो यूपी में पुलिस की भर्ती निकली हुई है।

बताते चले की पुलिस भर्ती परीक्षा पूरे प्रदेश में चल रही जो 17व 18फरवरी को निर्धारित की गई थी इसी क्रम में 17फरवरी को तरबगंज तहसील क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू हुई है जो दो पालियों में होगी प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10से 12बजे तक व दूसरी पाली में दोपहर 3से 5बजे तक होगी।जिसमें पहले दिन के दोनो पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हो गई है कही से कोई अप्रिये घटना की सूचना नही है दूसरे दिन यानि 18फरवरी की परीक्षा सुबह 10 से शुरू होगी।वही तरबगंज तहसील क्षेत्र के बेलसर,तरबगंज, उमरीबेगमगंज,अमदही, नवाबगंज, व वजीरगंज के कई स्कूलो में हो रही है।जहाँ सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किए गए है तहसील क्षेत्र के परीक्षा केंद्रो पर तरबगंज के नवयुवक व तेजतर्रार उपजिलाधिकारी भरत भार्गव क्षैत्राधिकारी सोरभ वर्मा के साथ निगरानी कर रहे है और सभी केंद्र पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेरहे है जिससे परीक्षा में कोई गड़बड़ी नाहो व शान्तिपूर्ण माहोल बना रहे।

तरबगंज तहसील क्षेत्र में नवाबगंज थानाक्षेत्र के नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज में हो रही परीक्षा को देखने पहुँचे उपजिलाधिकारी भरत भार्गव ने बताया की शासन के आदेशानुसार परीक्षाये चल रही है सभी नियमो का पालन कराया जारहा है कही कोई गड़बड़ी ना होने पाए इसके लिए हर परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया जारहा है। 

वही क्षेत्राधिकारी तरबगंज सौरभ वर्मा भी बराबर नजर बनाए हुए है व पूरे क्षेत्र में भ्रमणशील है जिससे किसी भी परीक्षा केंद्र पर अराजक तत्व हाबी ना होने पाये और समय रहते उनको पकड़ा जासके।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे