Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा:दूल्हा कही और ले जाएगा बारात, पिता पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज



रमेश कुमार मिश्रा 

गोंडा: लड़की की बारात आने से पहले ही बात कुछ यूं बिगड़ी कि अब उसकी बारात उसके घर से नहीं बल्कि किसी और के घर जायेगी। मामले में लड़की के पिता ने स्थानीय पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

 गोंडा जनपद के तरबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले पिता ने अपने पुत्री का विवाह उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में तय किया था। इसके बाद 3 दिसंबर को वर पक्ष ने वधू पक्ष के घर पहुंच कर गोद भराई की सारी रस्में अदा की। गोद भराई के रश्म में दोनों पक्ष ने जमकर खुशियां मनाते हुए वधू पक्ष द्वारा किए गए इंतजाम में जमकर दावत का लुफ्त उठाया। इस दौरान सारी बातें तय हो गई थी, जिसमें 20 अप्रैल को दूल्हे को बारात लेकर आना था। लेकिन एकाएक वर पक्ष ने वधू पक्ष से दहेज के नाम पर दो लाख रुपए नगद व मोटरसाइकिल की मांग कर दी। जिससे मामला बिगड़ गया, इसके बाद दोनों पक्षों में लेनदेन को लेकर बातचीत होने लगा जो इतना बढ़ा कि गाली गलौज में तब्दील होकर मारपीट तक पहुंचते पहुंचते बचा। मामले में पीड़ित पिता ने तरबगंज पुलिस में पिता पुत्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।

पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित पिता ने कहा है कि उसके लड़की की शादी ललित के साथ तय किया था। जिसमे 3 दिसंबर को गोदभराई का कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इस कार्यक्रम के दौरान वधू पक्ष ने एक लाख रुपए नगद देने के साथ पच्चास हजार रुपए खिलाई पिलाई पर खर्च किया था। 

पीड़ित पिता का आरोप है कि आगामी 20 अप्रैल को शादी की तिथि निर्धारित हुई थी।इस लिए टेंट सहित कई सामानों का बुकिग करवा दिया गया था। लेकिन गोदभराई के उपरांत वर पक्ष के लोग दहेज में मोटरसाइकिल व दो लाख रुपए नगद की मांग को लेकर विवाह तोड़ दिए।

पीड़ित पिता ने यह भी कहा है कि बात चीत कर रिश्ते को सुलझाने के उम्मीद में अपने परिवार व अन्य संभ्रांत लोगों के साथ विपक्षी से बात करने के लिए विपक्षी के घर गए तो विपक्षीगण एक राय होकर गाली गलौज देते हुए मारने पीटने के लिए दौड़ाये। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी। अब 25 फरवरी को वह अन्य जगह शादी करने जा रहा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे