एकलब्य पाठक
ईसानगर खीरी:ईसानगर थाना क्षेत्र की चौकी हसनपुर कटौली में पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में कटौली चौकी भेजे गये उपनिरीक्षक के कार्यभार संभालते ही क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगों ने उनके कार्यभार ग्रहण करने पर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान उपनिरीक्षक ने गरीब बच्चों की शिक्षा दीक्षा का खर्च स्वयं वहन करने का वादा कर क्षेत्र में अमन शांति बनाए रखने को प्राथमिकता के आधार पर काम करने की बात कही है।
ईसानगर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी हसनपुर कटौली में नवीन तैनाती पाए उपनिरीक्षक अवनीश कुमार ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। जिसकी सूचना पाकर क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगों ने चौकी पर पहुचकर उनका गर्मजोशी से स्वागत कर हर सम्भव मदद का अस्वासन दिया। इस दौरान उपनिरीक्षक अवनीश कुमार ने बताया कि वह इससे पहले मितौली में तैनात थे जहां से पुलिस अधीक्षक महोदय ने उन पर भरोसा जताकर यहां तैनात किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि वह गरीब बच्चों की शिक्षा दीक्षा पूरी करवाने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। इसके अलावा क्षेत्र में अमन शांति बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ