फराज अंसारी
उत्तर प्रदेश के बहराइच में प्रथम संस्था एवं श्रम विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक बहराइच वृंदा शुक्ल द्वारा बाल श्रम से मुक्त किए गए बच्चों को पुनः स्थापित करने के लिए, उनकी शिक्षा सुरक्षित करने तथा उनके परिवारों के जीवन यापन करने के लिए शैक्षिक सहायता सामग्री गोमती ठेला आदि का वितरण कार्यक्रम की शुरुआत हुई है। इस कार्यक्रम में 50 बच्चे जो बाल श्रम के लिए पलायन से रोके गए हैं और जनपद में बाल श्रम से मुक्त कराए गए बच्चों के परिवार को शिक्षा के लिए आर्थिक राशि व व्यवसाय के लिए सहायता सामग्री गुमटी साथ में परचून का सामान आदि का वितरण किया गया है तथा बाल श्रम से मुक्त कराए गए बच्चों के परिवारों को इस बात के लिए प्रोत्साहित किया गया है कि पुनः कभी भी इस प्रकार से अपने बच्चों को किसी अन्य स्थान पर श्रम के लिए न भेजें। प्रथम संस्था बीते 17 वर्षों से बहराइच में हर बच्चा स्कूल में वह पढ़ा लिखा और हर बच्चे के अधिकार सुरक्षित मुद्दे पर बाल स्नेही वातावरण बनाने व बाल श्रम के खिलाफ जन जागरूकता कार्य कर रही है। इसी मुहिम को आगे बढाते हुए विशेष अभियान की शुरुआत की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ