रुस्तम मिश्रा
सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर पार्टी द्वारा चलाये जा रहे लाभार्थी संपर्क अभियान के अंतर्गत एक लोकसभा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी नीरज सिंह रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दिनेश तिवारी लोकसभा प्रभारी रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि बीजेपी का एक एक कार्यकर्ता प्रत्येक लाभार्थी के घर-घर जाकर उसको सम्मानित करने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सरकार की तरफ से चलाई गई योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य प्रत्येक कार्यकर्ता करेगा।
जिला मीडिया प्रभारी पवन सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय महिला मोर्चा अध्यक्ष गोदावरी मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष सुधाकर शुक्ला,जिला मंत्री उदित बाजपेई,लोकसभा संयोजक अजय गुप्ता,पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश त्रिपाठी,रामनरेश मिश्रा,करुणाशंकर,जिला मंत्री जया सिंह, सहित समस्त मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ