सुल्तानपुर: कोतवाली नगर में एक सिपाही पर ईंट-पत्थर से हमला हुआ, जिसके बाद सिपाही लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। सिपाही ने बहादुरी दिखाते हुए एक हमलावर को पकड़ा है।
घटना कोतवाली नगर के जिला पंचायत परिसर में घटी। वहां पहुंचे सिपाही पवन कुमार ने एक समूह को सड़क के बीच में शराब पीते हुए पाया। जब उन्होंने उन्हें रोका, तो वे सिपाही पर हमला करने लगे।
हालांकि, सिपाही पवन ने बहादुरी दिखाते हुए एक हमलावर को पकड़ लिया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। सिपाही को भी चिकित्सा सहायता दी जा रही है।
कोतवाल श्रीराम पाण्डेय ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, और मामले की जाँच जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ