पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
शिवदयालगंज (गोंडा) नवाबगंज क्षेत्र के महंगूपुर गाँव में ब्रहस्पतिवार को कलश यात्रा के साथ श्रीमदभागवत कथा का शुभारम्भ हुआ। आठ दिवसीय भागवत कथा के प्रथम दिन कथा व्यास पं राधेश्याम शास्त्री ने भागवत का महात्म बतलाया।महंगूपुर में हनुमान बालाजी मंदिर से मुख्य यजमान रवीद्र नाथ पांडेय व पुष्पा देवी के साथ महिलाओं ने कलश में जल भर भजन कीर्तन करते हुए यात्रा निकाली। अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास पंडित राधेश्याम शास्त्री ने प्रथम दिन भागवत कथा की महिमा का बखान किया। उन्होंने कहा कि कलयुग में सभी पापों से मुक्त कराने व मोक्ष का मार्ग श्रीमद भागवत कथा है। उन्होंने कहा कि आज के समय में अन्य सभी कार्यों के लिए मनुष्य के पास धन व समय दोनों हैं किन्तु भगवत स्मरण से दूर रहने कि प्रवृत्ति बढ़ रही है। यही कारण हैं कि सम्पन्नता होने के वावजूद भी गृह क्लेश, मानसिक, शारीरिक पीड़ा व तमाम व्याधियों से लोग घिरे हुए हैं। इन सभी से बचने का मुख्य मार्ग भागवत कथा है। यह कथा श्रीहरि का आशीर्वाद स्वरूप है। भागवत कथा कुलों का उद्धार करने वाली है। उन्होंने सभी को अपने सामर्थ्य अनुसार कथा का आयोजन करने के लिए प्रेरित किया। कथा में सुरेन्द्र प्रताप पांडेय, जितेंद्र पांडेय, विनोद पांडेय, दिवाकर, संदीप, अरुण पांडेय, राजकरण मिश्रा, श्यामनोहर, दिनेश पांडेय, रामप्रसाद, सुधीर, शिवशंकर मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ