उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में आज एक दुखद घटना का सामना हुआ जहां पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में दो अन्य लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं और कई लोगों को अभी भी अंदर फंसा हुआ है।
आग लगने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। प्राथमिक जाँच के अनुसार, आग का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन जाँच जारी है। हादसे के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया।
घटना के बाद कौशाम्बी जिले के अधिकारियों ने तत्काल एडीजी और आईजी को घटना स्थल पर भेजा है। उन्होंने स्थिति का संज्ञान लिया है और उच्चतम स्तर के सुरक्षा उपायों की जांच कर रहे हैं।
अब तक कुल पांच टीमें तैनात की गई हैं, जिनमें सीएफओ आरके पांडेय के नेतृत्व में काम कर रही हैं। इन टीमों का मुख्य उद्देश्य आग को नियंत्रित करना और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाना है।
वही इस घटना के बाद एडीजी ने बताया कि विस्फोट में सात लोगों की मौत हो चुकी है। विभिन्न अस्पतालों में आठ लोगों का इलाज जारी है। कैंपस में तलाश पूरी हो गई है। यहां पर अब कोई घायल या किसी की डेड बॉडी मौजूद नहीं है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना में जले हुए घायलों का लगातार प्रयागराज में इलाज जारी है। 5 घंटे लगातार बचाए एवं राहत कार्य जारी रहा है। अब मौके पर कोई घायल नहीं मौजूद है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ