। वीडियो
गोंडा:लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
बता दें कि सोशल मीडिया पर गोंडा जनपद के कर्नलगंज तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पहाड़ापुर का एक वीडियो वायरल हो गया। बताया जाता है कि लेखपाल ने बंजर भूमि की पैमाइश के लिए दस हजार रुपए रिश्वत के रूप में ले रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद उप जिलाधिकारी ने आरोपी लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के पहाड़ापुर गांव में तैनात लेखपाल रवि सिंह ने दस हजार रुपए बतौर रिश्वत बंजर भूमि की पैमाइश के लिए मांगी थी। इसके बाद लेखपाल को रुपया देने के लिए पहाड़ापुर बाजार में संचालित बाबा टेंट हाउस के दुकान पर बुलाया गया था। लेखपाल रवि सिंह को बुलाने के बाद में गुलजारी गोस्वामी ने पांच हजार रुपए रिश्वत के रूप में दिया। लेखपाल के रिश्वत लेने की घटना टेंट हाउस के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। जिसका वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ। रिश्वत लेने का वायरल होने के बाद तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया।वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी विशाल कुमार ने लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
वायरल वीडियो का दृश्य
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे 44 सेकेंड के वीडियो में तीन लोग एक कमरे में मौजूद होते है, हाथ में मोबाइल लिए एक चौथा व्यक्ति आता है, उसके पीछे भी एक अन्य व्यक्ति आता दिखाई देता है, लेकिन वह रुक जाता है। तभी हाफ स्वेंटर पहने व्यक्ति वहां से उठ कर खड़ा हो जाता है। हाथ में मोबाइल लेकर आया हुआ व्यक्ति कुर्सी पर बैठ जाता है। तभी काले रंग का शर्ट पहने हुए व्यक्ति आए हुए व्यक्ति को रुपए देता है। जिसे वह अपने सदरी के अंदर के जेब में रख लेता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ