Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी,ईसानगर में 6 परीक्षा केंद्रों पर 3912 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा



कमलेश

खमरिया खीरी:माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा आयोजित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की गुरुवार से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिसके लिए ईसानगर क्षेत्र में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए है,जिसमें हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के 3912 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए जहां शासन प्रशासन मुस्तैदी से केंद्रों का निरीक्षण करेगा वही ईसानगर के बीईओ ने कक्ष निरीक्षक बने शिक्षकों को इस बार क्यू आर कोड युक्त परिचय पत्र जारी कर नकल विहीन परीक्षा आयोजित करवाने के निर्देश दिए है।

यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर ईसानगर में छह परीक्षा केंद्र बनाए गए है,जहां  सुचारू रूप से परीक्षा करवाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिसमें बीबीएलसी इण्टर कालेज में हाईस्कूल के 397 व इण्टर में 471,ऐरा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज में इण्टर के 218 व हाईस्कूल में 463,श्रीमती चंद्रप्रभा सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज खमरिया में इण्टर के 307 व हाईस्कूल में 334,सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया में इण्टर के 277 व हाइस्कूल में 305,पब्लिक इण्टर कालेज ईसानगर ईसानगर में इण्टर के 290 व हाईस्कूल में 322 व डॉ. साकेत ओझा इण्टर कालेज कटौली में इण्टर में 147 व हाईस्कूल में 381 परीक्षार्थी नामांकित है। सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल हाईस्कूल में 2202 व इंटर के 1710 परीक्षार्थी कल से दो पालियों में अलग अलग परीक्षा देंगे। इसके अलावा खमरिया थाना क्षेत्र के रेहुआ में स्थित श्रीमती कलावती पब्लिक इण्टर कालेज में इण्टर के 311 व हाईस्कूल में 335 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। इस दौरान प्रबन्धक जगजोत सिंह ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। गुरुवार को सुबह पहली पाली में हाईस्कूल के छात्र छात्राओं की परीक्षा करवाई जाएगी,वही दूसरी पाली में इण्टर के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षकों से लेकर परीक्षार्थियों पर तीसरी आंख रखेगी की नजर 

ईसानगर क्षेत्र में गुरुवार से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा के लिए बने सभी 6 केंद्रों पर हर एक कमरे में कैमरों को लगाया गया है। परीक्षा पूर्णतया नकल विहीन हो इसके लिए कक्ष निरीक्षकों के साथ साथ परीक्षार्थियों पर कैमरों की नजर रहेगी। यह कैमरे परीक्षा शुरू होने से पूर्व व समाप्त होने के दौरान बिना किसी त्रुटि के चलते रहेंगे जिनमें पल पल की रिकार्डिंग भी होगी। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर सहायक केंद्र व्यवस्थापक, उड़नदस्ते, जोनल दस्ते बारी बारी से पड़ताल करते रहेंगे।

बीईओ ने कक्ष निरीक्षक बने शिक्षकों को जारी किए क्यूआर कोड युक्त परिचय पत्र

बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए इस बार ईसानगर बीईओ अखिलानंद राय ने परीक्षा को सुचारू रूप करवाने के लिए कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी में लगे शिक्षकों को क्यूआर कोड युक्त परिचय पत्र जारी कर सभी शिक्षकों को समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुचने के लिए शख़्त निर्देश दिए है। इस बाबत उन्होंने बीआरसी केंद्र पर सूचनाओं के आदान प्रदान करने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनाया है,जो डियूटी में लगे शिक्षकों को दिशा निर्देश देगा।

कक्ष निरीक्षकों के साथ केंद्र व्यवस्थापकों ने की बैठक,साझा की जानकारी

हाईस्कूल व इण्टर कक्षाओं की गुरुवार से शुरू हो रही परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापकों ने बुधवार को केंद्रों पर  कक्ष निरीक्षकों के साथ बैठक कर परीक्षा शांतिपूर्ण व नकल विहीन करवाने को लेकर जानकारी साझा की,इस दौरान यह भी तय हुआ कि कक्ष निरीक्षक परिचय पत्र के साथ साथ आधार कार्ड भी साथ रखे,इसके अलावा यह भी बताया गया कि परीक्षा शुरू होने से कितनी देर पहले कक्ष निरीक्षक को केंद्र पर पहुचकर डियूटी करनी है।

केंद्रों के बाहर मुस्तैद रहेगा पुलिस फ़ोर्स

यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के जवान भी मुस्तैद रहेंगे। जहाँ परीक्षा के दौरान केंद्र के इर्द गिर्द फालतू भटकने वालो पर शख्ती बरतने की तैयारी करते हुए खमरिया थानाध्यक्ष निराला तिवारी ने कमर कस ली है। परीक्षा केंद्रों पर व केंद्र के बाहर किसी प्रकार से कोई संदिग्ध न पहुच सके उसके लिए हर एक केंद्र पर पर्याप्त पुलिस के जवानों की तैनाती बुधवार को ही कर दी। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा के दौरान केंद्र के इर्द गिर्द अगर कोई फालतू घूमता हुआ मिल गया तो उसके खिलाफ़ आवश्यक कार्रवाई होना निश्चित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे