एसडीएम को लेखपाल पर कार्रवाई करने का दिया आदेश
वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: सरकार आम नागरिक की सहूलियत के लिए कितने कानून बनाकर उसका पालन करवाने के लिए प्रशासन को दिशा निर्देश जारी करे लेकिन जबाबदारो की लापरवाही से आम नागरिक भी परेशान हो जाते हैं । थाना दिवस, तहसील दिवस ब्लाक दिवस सहित कई अन्य प्रशानिक कार्यालय का चक्कर लगा आम आदमी परेशान हो जाते हैं । राजस्व विभाग के कर्मचारी अपने अधिकारियों के आदेश को ठेंगा दिखा देते हैं तो कही अधिकारियों को गुमराह कर मामले को उलझा देते हैं । रानी गंज तहसील के हरिपाल मऊ गांव का अरविंद यादव ने ग्राम सभा की बंजर जमीन और तालाब को चिन्हित कर अवैध अतिक्रमण हटाने की शिकायत पिछले समाधान दिवस मे दी थी जिसमे जिला अधिकारी ने पैमाईश के लिए एक टीम का गठन कर बंजर जमीन, तालाब को चिन्हित कर अवैध अतिक्रमण हटवाने का आदेश दिया। लेकिन हल्का लेखपाल की उदासीनता के चलते मामला ठंडे बस्ते में चला गया। मंगलवार को पीड़ित अरविंद यादव ने पुनः जिला अधिकारी से शिकायत किया और पैमाइस के लिए पैसा की मांग लेखपाल द्वारा करने की बात कही तो जिला अधिकारी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उप जिला अधिकारी रानी गंज को फोन कर हल्का लेखपाल पर कार्रवाई करने का आदेश दिया और ग्राम सभा की बंजर जमीन और तालाब को यथा शीघ्र खाली करवाने का आदेश दिया । इस मामले मे उप जिला अधिकारी रानीगंज शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि टीम गठित कर जमीन तालाब को चिन्हित कर अवैध अतिक्रमण को खाली करवाया जायेगा और लेखपाल के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ