कृष्ण मोहन
डेस्क:सांड के हमले से वृद्ध की मौत के बाद सहायक विकास अधिकारी पंचायत के शिकायती पत्र पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जिसकी एफआईआर के pdf की प्रति अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसे लोग जमकर शेयर कर रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक 65 वर्षीय वृद्ध बैठकर धूप सेक रहा था, इसी दौरान उसके ऊपर घुमंतू सांड में हमला कर दिया। जिससे वृद्ध की मौत हो गई। मामले में मृतक के लड़कों ने विकास खंड कार्यालय पहुंचकर सांड के हमले से पिता के मौत की शिकायत दर्ज कराई। सूचना पाकर खंड विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने पीड़ित के घर पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए ढाढस बंधाया। इसके बाद सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने पुलिस में ग्राम प्रधान और सचिव के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद अंतर्गत शाही थाना से जुड़ा हुआ है। बरेली जनपद के शेरगढ़ विकास खंड में तैनात सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजीव शर्मा ने शाही पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि शाही थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहोर गांव के रहने वाले राम आसरे, देवेन्द्र पाल एवं प्रदीप कुमार पुत्र स्व० जागन लाल ने रविवार को प्रार्थना पत्र अवगत कराया गया है कि उनके पिता श्री जागन लाल को आवारा सांड द्वारा मार दिया गया है। गांव की प्रधान श्री मती मीना देवी पत्नी संजीव कुमार एवं गांव के सचिव श्रीपाल गंगवार की लापरवाही बताई गई है।
मुकदमा दर्ज
सहायक विकास अधिकारी पंचायत के शिकायती पत्र पर ग्राम प्रधान व सचिन के खिलाफ शाही पुलिस ने धारा 304 A, 289, 166 और 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
वही इस बाबत शाही थाना प्रभारी ने क्राइम जंक्शन से दूरभाष पर बात करते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एफआईआर की कांपी सही है। थाना प्रभारी ने बताया कि सीडीओ के आदेश से एफआईआर दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ