Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रधान से हिस्ट्रीशीटर ने मांगे दो लाख रुपए, दी धमकी, जानिए क्या है पूरा मामला



बहराइच:सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए हिस्ट्रीशीटर ने ग्राम प्रधान से गाली गलौज करते हुए एक्सटारसन मनी के रूप में 2 लाख की मांग कर डाली। मामले में प्रधान ने स्थानीय अधिकारियों से लेकर पुलिस अधीक्षक तक गुहार लगाई, कोई कार्रवाई नहीं होने पर न्यायालय की शरण ली। मामले में न्यायालय ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया।

मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद अंतर्गत देहात कोतवाली क्षेत्र के गजपतिपुर गांव का है। पेशे से अधिवक्ता एवं ग्राम प्रधान अबू अफसर खान ने न्यायालय में दायर किए गए वाद में कहा कि अपने ग्राम सभा में गौशाला निर्माण अधिकारियों की देख रेख में पूरी ईमानदारी के साथ शासन की मंशा के अनुरूप करा रहा है। कार्य सरकार द्वारा निर्धारित मानक व देख रेख में शासन के अनुरूप निर्धारित सामग्री में करवा रहा है। विपक्षी जो एक शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और  काफी दबंग व भूमाफिया किस्म का व्यक्ति है। आरोप है कि विपक्षी अधिकारियों की देखरेख में कराये जा रहे गौशाला निर्माण कार्य को मौके पर जाकर काम रोकने का प्रयास करता है। तथा लगवाये गये टीनशेड भूसा घर को उजाड़कर जमींदोज कर देने की धमकी बराबर दे रहा है। मौके पर कार्यरत मजदूरों व अन्य कर्मचारियों को काम करने से रोक देता है। मजदूरों को गाली गलौज देते हुये जान से मार देने की धमकी भी दे रहा है। आरोप है कि विपक्षी सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए रंगदारी एक्सटारसन मनी के रूप में 2 लाख की मांग कर रहा है। ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया है कि विपक्षी कहता है कि यदि 2 लाख रुपए नहीं देगा तो यह काम पूरा नही होने देंगे।हो रहे निर्माण का विभाग से पेमेन्ट भी रुकवा देगा। आरोप है कि विपक्षी को रोकता है तो विपक्षी अमादा फौजदारी होते हुए मार पीट करता है। मां बहन की गालिया व जान से मार डालने की धमकी देता है। जिससे पीड़ित काफी भयभीत है। अधिवक्ता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मामले में स्थानीय पुलिस में पेश होकर शिकायत किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक से मिलकर वह जरिए डाक मामले से अवगत कराया गया, लेकिन आरोपी के खिलाफ मुकदमा नहीं दर्ज किया गया।

न्यायालय के आदेश पर देहात कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र के गजपतिपुर के रहने वाले नफीस पुत्र हप्पू उर्फ अजीज उल्ला के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे