अर्पित सिंह
गोंडा:घर बनवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत गांव के महिला को सरकारी धन आवंटित हुआ जिसको ग्राम प्रधान ने गांव के एक अन्य महिला को खड़ा कर पूरा पैसा हड़प लिया। गांव वालों के माध्यम से पीड़िता को इस बात की जब जानकारी हुई तब उसने विकासखंड में जानकारी खंगाली। जिससे ग्राम प्रधान की पोल खुल गई। मामले में ग्राम प्रधान सहित एक अन्य महिला के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।
गोंडा जनपद के देहात कोतवाली अंतर्गत पंडरी कृपाल विकासखंड क्षेत्र के प्रासा सोहसा गांव के रहने वाले शिकायतकर्ता मंजू के पति विवेक कुमार ने दूरभाष पर बताया कि आशा देवी को प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुआ था। जिसको ग्राम प्रधान ने गांव के रहने वाली एक महिला को आशा देवी बनाकर पूरा पैसा हड़प लिया हैं। गांव वालों से इस बात की जानकारी हुई तो विकासखंड कार्यालय सहित अन्य स्थानों से जानकारी जुटाई गई। जिससे यह स्पष्ट हो गया कि ग्राम प्रधान के द्वारा ही सारा कारनामा किया गया है। इसके बाद स्थानीय पुलिस चौकी से लेकर जिले के उच्च अधिकारियों तक न्याय की गुहार लगाई गई।
मामले में देहात कोतवाली पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में मंजू देवी पत्नी विवेक कुमार ने कहा है कि सर्वे के आधार पर उसकी माँ आशा पत्नी मोती को प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत सरकारी आवास का आवंटन वर्ष 2017-2018 में किया गया था। जिसका रुपया वर्ष 2022-2023 में आया था। जिसमें उकरा गांव के रहने वाले ग्राम प्रधान संजय कुमार पुत्र राम चन्दर व सोनू पत्नी अनिल कुमार पुत्र राम उगर ने जालसाजी व फर्जी कागज तैयार करके पीड़िता की माँ आशा के नाम से आये आवास के पैसो को निकाल लिया । जिससे आवास नही बन पाया ।
मामले में देहात कोतवाली पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान सहित एक महिला के खिलाफ 419, 420, 467, 468 और 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ