पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
गोंडा: तरबगंज विधायक का प्रयास रंग लाया है। अब क्षेत्र पूरे आबादी को इसका भरपूर लाभ मिलेगा।
बता दें कि बेलसर के डिडीसिया कला ग्राम पंचायत में मन्नी पुरवा घाट पर चंदहा नाले पर लोगों को पुल के निर्माण का इंतजार था। विधायक के प्रयासो से 85 लाख रुपए से बेलसर के डिडीसिया कला ग्राम पंचायत में मन्नी पुरवा घाट पर चंदहा नाले पर पुल निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। पुल निर्माण होने से करीब बीस ग्राम पंचायतों के लाखो लोगो को जिला मुख्यालय आवागमन में आसानी होगी।
तरबगंज भाजपा विधायक प्रेमनरायन पांडेय विधानसभा क्षेत्र में विकास करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इसी कडी मे बेलसर के ग्राम पंचायत डिडीसिया कला के मन्नी पुरवा घाट पर चंदहा नाले पर पुल निर्माण कार्य शुरू हो गया है। पुल निर्माण की जिम्मेदारी सिंचाई विभाग ड्रेनेज खंड प्रथम को मिली है। पुल निर्माण की लागत 85 लाख रुपए है। पुल निर्माण पूरा करने की अवधि जून 2024 है।मन्नी पुरवा घाट पर पुल का निर्माण हो जाने से ग्राम पंचायत मंगुरा ,खजुरी , कपनी,बकसैला,सिसई, बदलेपुर, खडोरा , लिलोई, लिलोई खुर्द,गोपीपुर,गंगरोली,सहित तमाम ग्राम पंचायतों के लाखो लोगो को जिला मुख्यालय जाने की दूरी कम हो जायेगी। अवर अभियंता सचिन कुमार ने बताया कि निर्माण शुरू करा दिया गया है। निर्माण में मानकों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इस पुल की मियाद सौ साल होगी। बताया कि जून तक निर्माण पूरा करने का निर्देश है लेकिन मार्च तक निर्माण पूरा कर देंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ