गोंडा:पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मंगलवार देर रात जनपद के विभिन्न थाना व पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षों व निरीक्षकों को विभिन्न स्थानों पर स्थानांतरित करते हुए 14 लोगों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा महकमे में किए गए इस फेरबदल से कई निरीक्षकों को पुलिस लाइन से बाहर आने का मौका मिला है तो वहीं किसी को थाना प्रभारी की कुर्सी गंवानी पड़ी है।
किसका कहां हुआ स्थानांतरण
देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात, अरुण कुमार कार्यवाहक थाना प्रभारी कोतवाली देहात से अपराध शाखा, प्रदीप कुमार रावत पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना परसपुर, शेषमणि पांडे प्रभारी निरीक्षक थाना परसपुर से प्रभारी एसजेपीयू, नरेंद्र प्रताप राय पुलिस लाइन से प्रभारी चुनाव प्रकोष्ठ, शरदेंदु कुमार पांडे पुलिस लाइन से प्रभारी न्यायालय सुरक्षा, विवेक त्रिवेदी को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा से प्रभारी मीडिया सेल, अरविंद कुमार अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक थाना तरबगंज से अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक थाना धानेपुर, हरिश्चंद्र भारती पुलिस लाइन से अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक थाना मनकापुर, रामपाल यादव पुलिस लाइन से प्रभारी यूपी 112, चंद्र मोहन सिंह पुलिस लाइन से अपराध शाखा, अमित कुमार तिवारी पुलिस लाइन से अपराध शाखा, श्याम लाल यादव पुलिस लाइन से अपराध शाखा, राजकुमार यादव पुलिस लाइन से अपराध शाखा के लिए स्थानांतरित किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ