कमलेश
खमरिया खीरी:खमरिया कस्बे में बुधवार को रौब दिखाने के लिए दूसरे की लाइसेंसी बंदूक लेकर विचरण कर रहे युवक को थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने गिरफ़्तार कर न्यायालय भेज दिया।
बुधवार को क़स्बा खमरिया में क़स्बा निवासी अनिल कुमार पुत्र बाबूराम जो अरुण कुमार उर्फ विमल पुत्र मूलचंद की लाइसेंसी बंदूक लेकर कस्बे में रौब दिखाने को लेकर विचरण कर रहा था जिसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष निराला तिवारी की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने उसे दबोच कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया। इस दौरान उपनिरीक्षक कृष्ण चंद्र तिवारी सिपाही राजीव कुमार व रवि यादव मौजूद रहे। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक लोगों में रौब दिखाने के लिए दूसरे की लाइसेंसी बंदूक व कारतूस लेकर घूम रहा था,जिसको पकड़कर जब पूछताछ की गई तो वह कोई भी माकूल जबाब नहीं दे सका जिस पर आवश्यक कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ