कमलेश
खमरिया खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में जनपद में अपराधियों के खिलाफ़ चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को खमरिया व ईसानगर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। जिसमें रेप व पॉक्सो एक्ट के मामले में आरोपी युवक समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।
खमरिया थानाध्यक्ष निराला तिवारी की अगुवाई में उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद,विक्रांत चौधरी व सिपाही आशीष वर्मा,अरविंद गौतम के साथ चलाए गए अभियान के दौरान नाबालिक लड़की को अगवा कर रेप करने के मामले में आरोपी सुनील यादव सहित विवाद के मामले में गोलू सोनी पुत्र मुन्ना सोनी निवासी रिसिया जनपद बहराइच व रामचंद्र पुत्र कंधई लाल निवासी दरिगापुर थाना खमरिया को गिरफ़्तार कर विधिक कार्रवाई की है। वही दूसरी ओर ईसानगर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार की अगुवाई में उपनिरीक्षक अबलीश कुमार सिपाही अक्षय राणा,कर्मबीर सिंह व गार्ड त्रिवेणी पाठक ने मक्का पुरवा नाले के पास अवैध रूप से धधक रही भठ्ठियों पर शराब बना रहे श्यामलाल कंजड़ पुत्र परसादी कंजड़ निवासी गोपालापुर थाना ईसानगर को तैयार की गई 15 लीटर शराब व अन्य उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ