आनंद गुप्ता
पलियाकलांखीरी:जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस का सफल आयोजन हुआ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रा को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर किया।उन्होंने कहा कि जनमानस के साथ प्रत्यक्ष संवाद ही इस अभियान की सफलता का मूल आधार है।जनजागरण के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम को परिणामदायी बनाया जा सकता है।राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ कार्यक्रम की ब्लाक समन्वयक निधि शाक्य ने कहा कि 1से 19 वर्ष तक हर व्यक्ति को एल्बेंडाजोल की गोली लेनी चाहिए।इस गोली का सेवन खाना खाने के बाद ही करना चाहिए।स्वस्थ जीवन के लिये शरीर को कृमि मुक्त रखना होगा।आईसीटीसी की ब्लाक काउंसलर शालिनी मिश्रा ने कहा कि यदि पेट में कृमि हैं तो व्यक्ति स्वस्थ नहीं रह सकता है।भोजन का अधिकांश पोषण कृमि ही ग्रहण कर लेते हैं।कृमि मुक्त जीवन के लिये मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहना होगा।पारस्परिक समन्वय बनाकर ही हम कृमि मुक्त मानव समाज बना सकते हैं।कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की नोडल अधिकारी आकृति गुप्ता ने किया।इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ