पलिया निवासी पीड़ित युवती के पिता ने शाहजहांपुर निवासी दामाद सहित दस लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा
20 लाख रूपए व मकान आदि मांगने का लगाया आरोप
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।शहर के एक मोहल्ला निवासी युवती के पिता ने अपने दामाद व उसके परिजनों पर बेटी को प्रताड़ित करने, 20 लाख रूपए व मकान आदि मांगने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दहेज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित रमेश चंद्र ने कहा कि उसने अपने पुत्री का विवाह 19 जनवरी 2023 को शाहजहांपुर निवासी एक परिवार में किया था। विवाह के बाद से उसके दामाद और परिजनों ने उसकी बेटी को मानसिक व शारीरिक रूप से यातनाएं देने का कार्य शुरू कर दिया। 20 लाख रूपए, मकान समेत ज्वैलरी की डिमांड शुरू कर दी गई। कई बार उसने खुद शाहजहांपुर बेटी की ससुराल जाकर उसके ससुरालियों व दामाद को समझाया लेकिन फिर भी मारपीट, जान से मारने की धमकी देने का सिलसिला बंद नहीं हुआ। 21 जनवरी 2024 को उसकी बेटी को किसी बहाने से पलिया मायके भेज दिया और अब फोन पर संबंध विच्छेद करने समेत दूसरा विवाह करने की धमकी दामाद द्वारा दी जा रही है। मामले में पुलिस ने दहेज एक्ट से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल विवेक उपाध्याय ने बताया कि पिता की तहरीर पर दामाद पंकज, नीरज, पूनम, सुमित, मिताली निवासीगण शाहजहांपुर, रोहित, आंनद, रीता समेत दस लोगों के खिलाफ दहेज एक्ट से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ