आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी: तेज महेन्द्रा सरस्वती शिशु/विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज पलिया कलां - खीरी में मां सरस्वती का पावन प्राकट्य उत्सव मनाया गया जिसमें पांच वेदियों का निर्माण कराया गया । पांचो वेदियों पर यजमान जोड़े से उपस्थित रहे। मां सरस्वती के समक्ष पलिया नगर कोतवाल विवेक उपाध्याय एवं नगर पालिका अध्यक्ष के०बी० गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया । मन्त्रोच्चारण के साथ हवन पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें 51 भैया/बहिनों का विद्यारम्भ संस्कार सम्पन्न कराया गया । विद्यारम्भ संस्कार के पश्चात भैया/बहिनों ने अपने माता- पिता के चरणों का प्रक्षालन कर रोली , तिलक , अक्षत व मालाओं से विभूषित किया । माता पिता ने दीर्घायु होने का आशीर्वाद प्रदान कर शुभकामनाएं दी। अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राम प्रताप सिंह ने कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष श्री चाँद कुमार जैन ने की की। विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान राम बचन तिवारी जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि विद्यालय का विकास ही हमारा संकल्प है । कार्यक्रम में विद्यालय के सह-प्रबंधक शिवपाल सिंह जी, विजय नारायन महेन्द्रा, सदस्य दीदी शुहावनी शुक्ला जी , राजीव शुक्ल एडवोकेट, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, शोभित तिवारी नगर के सम्मानित गणमान्य व्यक्ति, अभिभावकों का अथाह समूह उपस्थित रहा। वेदी रचना एवं मन्त्रोच्चार वरिष्ठ आचार्य धनुषधारी द्विवेदी जी ने कराया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भैया/बहिनों ने सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत अभिनय नृत्य, वीर हकीकत का बलिदान, महाप्राण निराला , पंडित बंशीधर शुक्ल की जयंती पर अपने विचार प्रस्तुत किये। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने आये हुए सभी अतिथि महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ