ओपी तिवारी
गोंडा।करनैलगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पहाड़ापुर स्थित श्री बालाजी इंटरप्राइजेज ई रिक्शा एजेंसी पर श्री नाथ रस्तोगी द्वारा नौ दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमे बुधवार को श्रीभागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ प्रथम दिवस महात्म्य की कथा श्रीअयोध्या धाम से आए हुए ' पंडित वीरेंद्र गोपाल जी महाराज के मुखारविंद से कथा मृत भक्ति को पान कराया गया जिसमे भागवत के श्रवण का अधिकार कौन कौन है, एवम धुंधकारी जैसे प्रथम श्रेणी के पाई थी।श्रीभागवत जी के श्रवण से कैसे तरजाते है। पूज्य महाराज जी ने कथा श्रवण के नियम भी बताए।श्री मद भागवत पुराणों का तिलक है एवम वैष्णो का परम धन है।श्री मद भागवत का आश्रय साक्षात भगवान कृष्ण का ही आश्रय है।जब जन्म जन्ममंतर कल्प क्लांतर युग युगांतर के पुण्य पूज्यों का उदय होता है।तब मनुष्य को कथा श्रवण करने का अवसर प्राप्त होता है।श्री सुकदेव जी की आज्ञा ही है कि सात दिन में ही भागवत पूर्ण कर लेनी चाहिए ।जीवन के सात ही दिन होते है।आयु क्षीण हो रही है विघ्न बहुत आते है विषय की अशक्ति के कारण व्याकुल बुद्धि वाले पुरुषों को अपने कल्याण के उद्देश्य से आधे क्षण या एक क्षण के लिए इस शुक कथा रूप अनुपम सुधा का पान करना चाहिए।गुरुवार को परीक्षित व सुखदेव जन्म की कथा का वर्णन किया जायेगा। कथा में आए सभी भक्तजनों के लिए प्रतिदिन भंडारे का आयोजन किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ