वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़:अटेवा एन.एम.ओ.पी.एस.के आह्वान पर लखनऊ के अम्बेडकर पार्क से सामाजिक परिवर्तन चौक तक RunForOPS का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे पुरानी पेंशन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धुजी के नेतृत्व मे हजारों कर्मचारी पिंक ड्रेस में दौडते हुए 7 कि.मी.का सफर तय किए, RunForOPS कार्यक्रम मे प्रदेश के कोने कोने से शामिल सभी प्रतिभागियों ने एक सुर मे सरकार से पुरानी पेंशन की बहाली की मांग की।कार्यक्रम के अंत मे सभा को प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि आज हजारों हजार कर्मचारी पेंशन के लिए सडक पर है,लेकिन सरकार कर्मचारियों के दर्द को नही समझ रही है।अतः सरकार से हम मांग करते है कि लोकसभा चुनाव के पहले सरकार कर्मचारियों की पेंशन बहाल करके एक तोहफा दे।जनपद प्रतापगढ़ की तरफ से जिलाध्यक्ष सी.पी.राव के नेतृत्व मे सैकड़ो कर्मचारी उक्त मे शामिल हुए।कार्यक्रम प्रभारी विनय प्रताप सिंह के नेतृत्व मे सैकड़ों कर्मचारी अनुशासित रुप से शामिल हुए,महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका पार्वती विश्वकर्मा ने महिलाओं का नेतृत्व किया।कार्यक्रम मे सुरेन्द्र विमल,विश्वदीप सिंह, सुरजीत कुमार,वेद प्रकाश आर्यन, शोभा शर्मा, अखिलेश कुमार,दिनेश सरोज,राजेन्द्र वर्मा,राकेश पाण्डेय, करुणा शंकर, सुशील कुमार, उमेश चन्द्र तिवारी,अरविंद कुमार विंद,प्रमोद कुमार, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, अखिलेश सरोज,राज कुमार, सोहनलाल, राजेश कुमार, कृष्ण कुमार,रेनू सिंह यादव,प्रतिभा ओझा, सुचिता,चन्द्र लेखा, नशीमा,सुलोचना राव, तोइबा,मो रसीद, अमरनाथ, राम विशाल,पंकज सिंह, पन्ना लाल यादव,अरुण कुमार,ओंकार नाथ,अवधेश कुमार, राजू वर्मा, आदि सैकड़ों कर्मचारी शामिल हुए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ