वायरल वीडियो
डेस्क:बीते विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया के मंच पर गाना गाकर सुर्खियों में आने वाली नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर अपने गाने के माध्यम से बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश की है। विधानसभा चुनाव से पूर्व नेहा सिंह राठौर का उनके ऑफिशल फेसबुक व ट्विटर अकाउंट के जरिए एक गाना वायरल हुआ था जिसके बोल थे यूपी मा का बा, यह गाना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आते ही नेहा सिंह राठौर ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में नेहा सिंह राठौर की जमकर चर्चाएं भी हुई थी। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले नेहा सिंह राठौर ने इस बार भारत के प्रधानमंत्री का बिना नाम लिए बेरोजगारों और छात्रों के पीड़ा को लेकर घेरने की कोशिश की है। दो मिनट 9 सेकेंड के गाने का वीडियो नेहा सिंह राठौर ने अपने एक्स मीडिया के अकाउंट पर पोस्ट किया है। जिस पर कुछ यूजर नेहा सिंह राठौर की सराहना कर रहे हैं तो कुछ यूजर जमकर खिंचाई कर रहे हैं।
नेहा सिंह राठौड़ ने भोजपुरी लोकगीत गाने में बिना नाम लिए प्रधानमंत्री को निशाना बनाते हुए गया है कि “ओ साहब हाली हाली साहब हाली हाली बहाली निकालिए साहेब, साहेब हाली हाली भर्ती निकालिए साहेब साहेब हाली हाली, हाथ जोड़े बेरोजगार सुनव कल्की अवतार, कौनव करी चमत्कार, रउवा धरती कय मालिकार, साहब हाली हाली बहाली निकालिए साहेब, इनका काम है अनाड़ी, खाली बढ़ावेले दाढ़ी, रुकल एकोनामी के नाड़ी,हम सूरत के दिहाड़ी, साहब हाली हाली, भर्ती निकालिए साहेब,साहेब हाली हाली, छात्र करे ले सुसाइड रउवा करेले अवाइड, बेरोजगारी के मुद्दे को काहे लागत है साइड,साहेब हाली हाली,साहब हाली हाली बहाली निकालिए साहेब, करके आई रहा वादा, तोहर बदलला इरादा, तोहर मन में रहे खोंट खाली लेवे लहला वोट, साहेब हाली हाली…
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग जमकर देखते हुए कुछ सराहना कर रहे हैं तो कुछ लोग नेहा राठौर की जमकर खिंचाई कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ