पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) कस्बे के दो परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए कस्बे के श्री गांधी विद्यालय इंटर कालेज और नगरपालिका कन्या इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी के बीच सुबह 08 :30 बजे से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश शुरू किया गया। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में सुबह 10 बजे से परीक्षा शुरू हुई वहीं दूसरी पाली में 03 बजे से परीक्षा शुरू हुई। दोनों पालियों में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने अभ्यर्थियों के प्रपत्रों की जांच-पड़ताल की और पुलिस कर्मियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी तरबगंज भारत भार्गव ने दोनों परीक्षा केंद्रों पर पंहुचकर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबधित को दिशा-निर्देश भी दिए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ