पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) अवैध खनन के विषय पर भले ही प्रदेश के मुखिया ने कड़े निर्देश दे रखें हो किन्तु जमीनी हकीकत उसके उलट है। खनन रोकने में जिम्मेदार ही उसको धार दे रहे हैं। जिलाधिकारी का निर्देश भी कोई रंग नहीं ला रहा।
ताज़ा मामला मामला सोमवार का है। क्षेत्र के महंगूपुर गाँव में मजरे रामबली पुरवा निवासी एक व्यक्ति द्वारा खेत में लोडर मशीन से खनन करवाया जा रहा था। इस संबंध में जब हल्का लेखपाल दीपक से जानकारी ली गयी तो उन्होंने 50 ट्राली का परमीशन होने की बात बताई। किन्तु मौके पर सैकड़ों के ऊपर ट्राली मिट्टी की खुदाई की बात जब कही गयी तो उन्होंने चुप्पी साध ली। नाम न छापने की शर्त पर गाँव के ही एक व्यक्ति द्वारा बताया गया कि इसकी शिकायत एसडीएम तरबगंज भरत भार्गव से की गयी जिसपर उन्होंने लेखपाल व नवाबगंज थाना प्रभारी को अवगत कराने की बात कही। किन्तु दोपहर दो बजे की शिकायत पर शाम तक कोई मौके पर नहीं पहुंचा। जिसके चलते रात तक खनन जारी रहा। वहीं आधा दर्जन ट्रालियो के निरंतर आने जाने बरसात से गीला चकमार्ग पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गया। पिछले वर्ष ही ग्राम प्रधान संतोष पांडेय ने मार्ग का दुरुस्तीकरण कराया था। अब गन्ने लदी ट्रालियां नहीं निकल पाएंगी। जिसको लेकर लोगों में आक्रोश है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ