पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा): विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज, हरिद्वार ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जहां सचदेवा एकेडमी के चार मेधावी छात्रों ने अपनी उच्च शिक्षा के प्रतीक्षित मान-सम्मान को विद्यमान किया।
परीक्षा में शामिल होने वाले 13,486 छात्रों में से सचदेवा एकेडमी के चार छात्रों ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर उनके विद्यालय और क्षेत्र का नाम ऊंचा किया।
परीक्षा में सचदेवा एकेडमी के 46 छात्र-छात्राओं में से क्रमशः विशाल भारती, माही सिंह, तरूशी सिंह, और ताबिश रज़ा ने श्रेणी में सर्वोच्च स्थान हासिल किया।
गोंडा के जिला संयोजक डॉ. अनूप श्रीवास्तव, जिला सचिव के.वी. श्रीवास्तव, और तहसील संयोजक अशोक कुमार वर्मा की सरपरस्ती में आयोजित सम्मान समारोह में सचदेवा एकेडमी के छात्रों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्होंने शेष छात्रों को भी प्रशस्ति पत्र देकर हौसला दिया।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक सरदार सतपाल सिंह और प्रधानाचार्या तलत रिज़वी को भी शांति निकेतन की ओर से मासिक पुस्तिका, वार्षिक कैलेंडर और डायरी स्वरूप में मान्यता प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्यालय के कोआर्डिनेटर और विभिन्न शिक्षकों की भी उपस्थिति थी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ