पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
गोंडा:नवाबगंज थाना क्षेत्र के बालापुर गांव सामने नवाबगंज कटराशिवदयालगंज सडक पर शुक्रवार की देर शाम दो बाइकों के आमने-सामने भिड़ंत में सड़क गिरे एक युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर हुई मौत, तीन अन्य लोग गंभीर रूप से हुए घायल।मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा घायलों को पहुचाया अस्पताल ।
मिली जानकारी अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के बिजली घर के कर्मचारी जो कि बस्ती जिले के छावनी थाना के पठकापुर रहने वाले राजकुमार तिवारी एसएसओ के पद पर कार्यरत थे। शुक्रवार की सायं ड्यूटी समाप्त होने के बाद अपने घर की तरफ जा रहे थे।कि नवाबगंज - से कटरा शिवदयालगंज राज्यमार्ग पर नंदिनी नगर महाविद्यालय तथा बालापुर गांव के पास सामने से आ रहे बाइक से भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों बाइकों पर सवार चार लोगों बाइक से नीचे गिर गए। राजकुमार बाइक के साथ सड़क पर गिरे और सड़क से गुजर रही एक अज्ञात बस की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने एंबुलेंस की मदद से दूसरे बाइक पर सवार तीनों लोगों को अयोध्या के श्रीराम अस्पताल भेजा। दूसरे बाइक पर सवार तीनों बालपुर के निवासी हैं। जिसमे एक का नाम राधेश्याम है।जिसकी उम्र करीब 65 वर्ष है।शेष दोनों घायलों की गंभीर स्थिति की बनी हुई है।घटना के बाबत प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि मृतक का शव पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है तथा घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है । तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ