फराज अंसारी
उत्तर प्रदेश के बहराइच में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के तहत नेशन मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में विशाल मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस मेगा स्वास्थ्य शिविर में 17000 लोगों को मुक्त इलाज दिया गया। प्रदेश सरकार के निर्देश पर लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में उत्तर प्रदेश के 58 से अधिक मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों द्वारा मरीज का निशुल्क उपचार व दावों का वितरण किया गया। रविवार को कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि के रूप में बहराइच पहुंचे खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि नेपाल से सटे सभी जनपदों में यह स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। जिसमें लगभग 2 लाख से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें मुक्त इलाज के साथ-साथ दवाइयां उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दी गई है। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने इस वृहद स्वास्थ्य शिविर के आयोजन को लेकर चिकित्सकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ