अभय शुक्ला
लालगंज प्रतापगढ़। जलेसरगंज क्षेत्र के कृष्णा नगर मोठिन स्थित राजकली रमाशंकर शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मेधावी छात्र व छात्राओं को युवा सशक्तिकरण के तहत स्मार्टफोन का समारोह पूर्वक वितरण हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना से किया।
कार्यक्रम में प्रबंधक कृष्ण शुक्ल ने कहा कि स्मार्टफोन मेधावियों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय की नूतन घटना चक्र को लेकर ज्ञानार्जन को लेकर आज सर्व सफल दाई है। प्रबंधक प्रतिनिधि बलराम शुक्ला ने कहा कि स्मार्टफोन के जरिए मेधावी अपने ज्ञान विज्ञान के प्रति दक्षता हासिल करते हुए विद्या का सर्वोत्तम ज्ञान अर्जित कर सकेंगे। वहीं जिला पंचायत सदस्य दिलीप पांडे ने भी स्मार्टफोन की बहू उपयोगिता पर प्रकाश डाला।महाविद्यालय की छात्रा दिव्या सोनी, अर्पणा सिंह, कुमारी दिव्या तथा छात्र अनुज कुमार व मानस मिश्रा आदि ने स्मार्टफोन के मिलने को अध्ययन के क्षेत्र में उनके लिए वरदान ठहराया। कार्यक्रम का संयोजन प्राचार्य डॉक्टर सर्वेश त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर सिद्धनाथ, नवीन द्विवेदी, पंकज, सुरेश, रवि, प्रमोद, संतोष, सुमन, सोनम आदि रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ