फ़राज़ अन्सारी
बहराइच: कैसरगंज क्षेत्र के वजीरगंज, रुकनापुर खुर्द बरखुरद्वारापुर में इस्लाहे मुआशरा कांफ्रेस का आयोजन किया गया। बुधवार की शाम बरखुरद्वारापुर कांफ्रेस में मुख्य अतिथि के रूप में अमरोहा दिल्ली से आये मौलाना मुफ़्ती खुर्शीद अनवर कासमी नक्शबंदी ने अपने तकरीर के दौरान समाज में फैली बुराईयों, बेटियों को दहेज के लालची दानवों की कु-कृत्यों का जम कर विरोध जताते हुए कहा कि इस मनहूस प्रथा को समाप्त कर बेटियों को उसे उच्च स्थान दिलाने में सामाजिक वातावरण को इसके लिए तैयार करना वक्त की अहम जरूरत है। दहेज लेना डकैती के बराबर है। नौजवानों में बढ़ते अपराध प्रवृति, शराब खोरी और गलत संगत में पड़ कर अपने हंसती खेलती जिदगी को बर्बादी के रास्ता पर ले जाने से परहेज की तल्कीन पेश की। कांन्फ्रेंस की अध्यक्षता हाफ़िज़ कारी अमानत अली ने की। कांफ्रेस का संचालन मौलाना एहरारुलहक ने किया । कांफ्रेस कि शुरुआत कारी फ़ुज़ैल अहमद ने कुरान पाक कि तिलावत से की नबी की शान में मौलाना नूर अहमद व हाफ़िज़ शमीम ने नातेपाक पेश की।कांफ्रेस को सफल बनाने में महफूज़र्रहमान, मुजीबुर्रहमान, मो फैशल ने अहम भूमिका निभाई।कार्यक्रम का समापन में मुफ़्ती खुर्शीद अनवर ने लोगों को दुनिया और आखरत में कामयाबी मिले व देश में अमन शांति की दुआ कराई। इस मौके पर मुफ़्ती परवेज अख्तर, मौलाना फकरुद्दीन, कारी मो मुज़फ्फर, हाफ़िज़ अब्दुलमुईद, हफ़ीज़ुर्रमान, हबीबुर्रहमान, अज़ीज़ुर्रहमान, मौलाना हाजी रईस कासमी हाफ़िज़ वहीदुददीन, इरफ़ान अहमद, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ