Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर:तालिमि बेदारी कांफ्रेंस आयोजित, शिक्षा के प्रति लोगों को किया गया जागरूक



अतीक़ राईन

गोण्डा :रविवार मनकापुर कस्बे में मदरसा दारुल उलूम कादरिया के तत्वावधान में तालीमी बेदारी कांफ्रेंस का आयोजन चौधरी पैलेस में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मिनाइया गोण्डा से जमाल मीना साहब मौजूद रहे। साथ ही कार्यक्रम में अन्य आलिमो में विशिष्ट अतिथि के तौर कारी निसार प्रिंसिपल मिनाइया व मौलाना मुज़ाकिर हुसैन उपस्थित हो कर शिक्षा के प्रति लोगो को जागरूक किया। बाहर से आये मेहमानों को फूलमाला व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मदरसे के बच्चों द्वारा साइंस प्रदर्शनी पेश किया जिसे देख लोगों भूरी-भूरी प्रशंसा करते रहें।कोई भी किसी तरह का प्रश्न परियोजना के संबंध करता बच्चे उसका सभी सवालों का जवाब देते दिखें।

यह देख जमाल मीना साहब ने खुशी का इजहार करते हुए अपने संबोधन में बच्चों को सराहा और अभिभावकों से अपील करते हुए कहा इल्म बहुत जरूरी हैं दीनी और दुनियावी दोनों बच्चों को जरूर पढ़ाएं यही बच्चे कल मुवासरे में नुमाइंदा बनेंगे।शिक्षा के लिए सभी को मिल के काम करना चाहिए। 

वही कारी निसार ने अपने संबोधन में कहा तालीम एक ऐसा आपके पास जायदात है जो खत्म नही हो सकता। बकिया माल खत्म हो जाएगा। इसलिये कौम और समाज की भलाई के लिये तालीम हासिल करते रहना चाहिये।

वहीं मौलाना मुज़ाकिर हुसैन ने कहाँ तालीम हासिल करके डॉक्टर बने इंजीनियर बने साथ ही दीनी तालीम भी हासिल करे जिससे एक अच्छा इंसान बन जाये।देश के प्रदानमंत्री मोदी जी का सपना हैं कि मदरसे के बच्चों के एक हाथ मे कुरान हो तो दूसरे हाथ मे कंप्यूटर हो और आज मनकापुर दारुल उलूम कादरिया में यहाँ मौजूद हैं जिसे देखना आ जाएं।वही हुसैन साहब ने कहाँ गोण्डा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह राजा भय्या यहाँ की जनता से बहुत प्यार करते हैं इसलिए सब हिन्दू मुस्लिम आपस मे मिलके प्यार मोहब्बत से रहते हैं, मदरसा आज बुलंदियों पर पहुँच रहा।।

कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में पहले नम्बर पर हाजिरा बानो, दूसरे पर इनायित फातिमा, तीसरे पर फ़िज़ा बानो रहीं जिन्हें नगद राशि के साथ मेडल पहना कर मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया,उत्साहित किया जिससे भविष्य में अपनी प्रतिभा को उजागर कर सकें। प्रतिभाग कर रहे समस्त बच्चों को सील्ड व प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे