Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर:बसंत पंचमी के अवसर पर सम्मानित हुए स्कूली बच्चे



दिनेश कुमार 

गोंडा: बच्चे ही देश के भविष्य हैं। छात्र-छात्राओ  को पढाई के साथ खेल में रूचि लेना स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है। यह बाते बुधवार को वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए मनकापुर एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना ने कही।

 कार्यक्रम में सबसे पहले मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूवात हुई।

विद्यालय में मां सरस्वती पूजन व वार्षिक खेल पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम के साथ आयोजित किया गया।

  विशिष्ट अतिथि मनकापुर नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सोनी उर्फ ब्लू सोनी रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय संस्थापक व संरक्षक  पंडित राम हौसिला शर्मा व संचालन अध्यापक अनिल कुमार पांडेय ने किया। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें नाटक, एकांकी, ब्रज नृत्य, लोकगीत, पंजाबी नृत्य,डांडिया नृत्य आदि सराहनीय रहा।

 विद्यालय द्वारा वार्षिक खेलकूद , रंगोली,सुलेख,निबंध,बाद-विवाद,गीत,मेंहदी आदि  विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले  180 मेधावी छात्र - छात्राओं को लंच बॉक्स, ट्राफी व अन्य शिक्षण सामग्री पुरस्कार के रूप में देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर प्रधानाचार्य सर्वेश भट्ट, अध्यापिका ममता श्रीवस्तव,राज कुमारी यादव,बृजनाथ अवस्थी,श्रीनिवास उपाध्याय,अतुल उपाध्याय, आरके नारद, राम कृपाल गिरि,  ज्ञानेंद्र चौधरी, केएम चतुर्वेदी, राजू शुक्ला,आरडीआर पान्डेय आदि लोग मौजूद रहे।



वही इसी क्रम में झिलाही बाजार में संचालित आरआर चिल्ड्रेन एकेडमी में गायत्री शक्तिपीठ मनकापुर से आए प्रवाचक दूधनाथ जी के द्वारा विद्यालय में बसंत पंचमी के उपलक्ष पाँच कुंडलीय कुंडीय गायत्री यज्ञ कराया गया। जिसमें विद्यालय प्रबंधक बीपी सिंह एवं श्रीमती नीलम सिंह और सुरेश सिंह मुख्य यजमान के रूप में थे। विद्यालय के शिक्षक गौतम, कोमल पांडे ,रिंकी पांडे ,आरती शुक्ला आदि ने हवन में पूजन में सहभागिता निभाई। इसके साथ छात्रों में दीपा ,लवी पांडे ,ज्योति चतुर्वेदी ,सीमा पांडे खुशबू सोनी, लक्ष्मी मिश्रा ,श्रीमती किरण ने छात्र उज्जवल सोनी ,आयुष मिश्रा ,अमन मिश्रा, दिव्या विजय शुक्ला, आदित्य, सुमित चौरसिया, अंशिका , पलक मिश्रा, आंचल द्विवेदी, महक भारती, रोली ठाकुर , शगुन मिश्रा ,दीपिका , अंजू वर्मा, अंजली वर्मा, आकांक्षा पांडे, पलक पांडे आदि छात्रों ने हवन मे भाग लिया । अंत में प्रधानाचार्य राम विनायक शुक्ला  ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन कराया ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे