Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल, रिफर



गोंडा:मनकापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 व मनकापुर आरपीएफ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय रिफर कर दिया।

 मिली जानकारी के अनुसार शुकवार को खोड़ारे थाना क्षेत्र के कोटखास गांव के रहने वाले अभिषेक गुप्ता पुत्र राजेश कुमार गुप्ता ट्रेन से सवार होकर बभनान जा रहे थे, इसी दौरान मनकापुर रेलवे स्टेशन पर गिर पड़े। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जाता है कि अभिषेक गुप्ता लुधियाना से वापस अपने घर जाने के लिए लखनऊ तक आने वाली ट्रेन में सवार हुए थे, इसके बाद वे गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सवार होकर बभनान जा रहे थे। इसी दौरान दोपहर बाद मनकापुर रेलवे स्टेशन पर अचानक चलती ट्रेन से गिर पड़े। युवक के ट्रेन से गिरते ही एक अन्य यात्री ने रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी डायल 112 के पीआरबी 0856 को मौखिक रूप से सूचना उपलब्ध कराया। इसी दौरान डायल 108 एंबुलेंस को भी सूचना मिल गई। जिससे मौके पर पहुंचे डायल 112 पुलिस टीम के जवानों ने घायल यात्री को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ के जवान संजय पाल भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए।

युवक के पास से प्राप्त हुए पर टिकट और मोबाइल के जरिए युवक की पहचान हुई। घायल को अस्पताल पहुंचा कर डायल 112 के जवान विंध्याचल यादव, शिल्पी यादव राजेश कुमार पांडे और आरपीएफ के जवान संजय पाल परिजनों के आने तक अस्पताल में मौजूद रहे। डायल 112 की जवानों ने बताया कि घायल के परिजनों को मोबाइल के जरिए सूचना दे दी गई है।

अस्पताल के इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक डॉ रवीश रिजवी ने बताया कि ट्रेन से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। डायल 112 की टीम एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए लाई है। युवक के पैर व हाथ में गंभीर चोट लगा हुआ है। बेहतर उपचार के लिए जिला मुख्यालय रिफर किया जा रहा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे