लाख कोशिशें के बावजूद भी पुलिस पर कार्यवाही न करने का लग रहा आरोप, वन विभाग लगातार छापेमारी करके दे रहा कार्यवाही को अंजाम
पं. बी के तिवारी
गोंडा।भारत की मुख्य संपदा और पर्यावरण को संरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वन को नष्ट करने में मनकापुर पुलिस की अहम भूमिका आंडे आ रही है। जिससे एक तरफ वन विभाग रात दिन एक करते हुए वन माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने में जुटा है।और ताबड़तोड़ छापेमारी करके अवैध कटान करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही के लिए थाने से लेकर आला अफसरों तक भाग दौड़ करते हुए एफ आई आर करने की जुगत में लगा हुआ है। तो वहीं दूसरी तरफ प्रभारी निरीक्षक मनकापुर लाख कोशिशों के बावजूद भी मुकदमा लिखने से कतरा रहे हैं। जिससे अवैध रूप से काटी गई जंगल की वेश कीमती लकड़ी साखू व सागौन को लेकर स्थानीय थाने में वन क्षेत्राधिकारी मनकापुर ने लिखित तहरीर दी तथा आला अफसरों को भी सूचित किया। उसके बावजूद भी संबंधित कटान के विरुद्ध एफ आई आर नहीं लिखी गई।अंततः मन मसोस कर वन विभाग को संतोष करना पड़ा। लेकिन विभाग यही शांत नहीं बैठा लगातार छापेमारी करते हुए अवैध कटान करने वालों की विरुद्ध कार्यवाही करके उसी क्रम में आज मंगलवार को भी वन क्षेत्राधिकारी टिकरी विनोद कुमार नायक ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक बन माफिया द्वारा काटी गई वेश कीमती जंगली सागौन के 12 बोटों को जप्त करते हुए विभागीय कार्यवाही करके बड़ा संदेश दिया है। वन क्षेत्राधिकार द्वारा की जा रही लगातार छापेमारी व कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। तथा दबंग बन माफिया अपने बचाव के लिए राजनैतिक रसूख का सहारा लेने में लगे हुए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ