Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर: कृषि विभाग द्वारा आयोजित विकासखंड स्तरीय किसान मेला एवं किसान गोष्ठी संपन्न



अर्पित सिंह 

गोंडा:कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत विकासखंड स्तरीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी तथा सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत विकासखंड स्तरीय किसान गोष्ठी शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र महेवानानकार मनकापुर गोंडा में संपन्न हुई । किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि अतुल कुमार सिंह प्रगतिशील कृषक मंगल भवन मनकापुर द्वारा किया गया । विशिष्ट अतिथि ने किसानों से फसल अवशेष प्रबंधन अपनाने का आवाह्न किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदेव चौधरी ब्लॉक प्रमुख मनकापुर ने द्वीप प्रज्वलित कर किसान गोष्ठी का शुभारंभ किया । मुख्य अतिथि ने किसानों से वैज्ञानिक खेती करने का आवाहन किया । डॉ. मिथिलेश कुमार पांडेय वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र ने किसानों को मोटे अनाज की खेती के लिए प्रेरित किया । 



बीके उपमा बहन ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मनकापुर ने अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग एवं शांति का संदेश दिया । नियमित योग एवं खानपान से मनुष्य की कार्यक्षमता में वृद्धि होती है । डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने गेहूं सरसों एवं गन्ना में समसामयिक कार्य, जायद में दलहनी फसल की खेती, ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई, हरी खाद की खेती, नैनो उर्वरकों का पर्णीय छिड़काव, मोटे अनाज की खेती, प्राकृतिक खेती आदि की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि  दलहनी फसलों मे उर्द एवं मूंग की बुवाई का समय चल रहा है । किसान भाई मूंग की खेती कर अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं । मूंग की उन्नतशील प्रजातियों में नरेंद्र मूंग एक,सम्राट, पीडीएम 11, पीडीएम 139 आदि प्रमुख हैं । मूंग की  बुवाई के लिए 10 किलोग्राम बीज प्रति एकड़ पर्याप्त है । बीज को राइजोबियम कल्चर से उपचारित कर बुवाई करें । प्रति 10 किलोग्राम बीज के लिए एक पैकेट राइजोबियम कल्चर वजन 200 ग्राम की जरूरत होती है । राइजोबियम कल्चर से बीज उपचारित करने पर फसल की पैदावार में लगभग 15% की वृद्धि होती है । प्रवीन कुमार सिंह प्रगतिशील कृषक ने स्ट्रॉबेरी, बैंगनी पत्तागोभी, शिमला मिर्च, गन्ना की खेती की व्यावहारिक जानकारी दी । डॉ. आरके सिंह  ने कार्बनिक खादों की उत्पादन तकनीक, डॉक्टर पीके मिश्रा ने शस्य वानिकी पौधों की उपयोगिता, डॉक्टर मनोज कुमार सिंह ने पुराने बागों का जीर्णोद्धार, डॉक्टर ज्ञानदीप गुप्ता ने मत्स्य पालन तकनीक की जानकारी दी। अनुज कुमार वर्मा प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार मनकापुर ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि अन्न भंडारण हेतु कोठरी, कृषि रसायन डाइथेन एम 45 व क्लोरपाइरीफास, जैव फफूंदीनाशक ट्राइकोडर्मा एवं ब्युवेरिया बैसियाना आदि  अनुदान पर उपलब्ध है । राजेश जायसवाल  बीटीएम कृषि विभाग ने बताया कि कृषि विभाग की वेबसाइट यूपीएग्रीकल्चर.काम पर कृषि यंत्रों के अनुदान हेतु पंजीकरण करा सकते हैं । कृषि प्रदर्शनी में कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर, इफको से उत्तम कुमार वर्मा फील्ड डेमोंस्ट्रेटर, वन विभाग, मनकापुर नर्सरी से रक्षाराम पांडेय, फसल बीमा योजना, यारा केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, पारलेजी से तिलकराम गुप्ता, महिला स्वयं सहायता समूहों, जय बजरंग ट्रैक्टर्स आदि ने प्रदर्शनी में स्टॉल लगाकर कृषकों एवं कृषक महिलाओं को खेती से सम्बंधित जानकारी दी । इस अवसर पर  सहायक तकनीकी प्रबंधक कमलेंद्र सिंह, मनोज कुमार पांडेय, प्रगतिशील कृषक अकील मोहम्मद, महादेव यादव, गिरजेंद्र कुमार सिंह, शिवप्रसाद यादव, आरके मिश्रा, रामसागर वर्मा, विनय सिंह, परशुराम शुक्ला, बालिका देवी आदि उपस्थित रहे । प्रवीन कुमार सिंह प्रगतिशील कृषक के द्वारा उत्पादित बैंगनी रंग की गोभी, स्ट्रॉबेरी, शिमला मिर्च तथा राजेश कुमार वर्मा प्रगतिशील कृषक के द्वारा उगाई गई साढ़े चार फुट लम्बी नरेंद्र शिवानी लौकी मेले का आकर्षण बनी । मंच का संचालन अनुज कुमार वर्मा प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार मनकापुर ने किया । किसान मेला में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में कृषकों एवं कृषक महिलाओं ने प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे