पं बीके तिवारी
गोंडा।बुधवार देर रात बभनान मनकापुर रोड पर कुनगईया के पास ई रिक्शा और गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर हो गई जिसमें नौ लोग घायल हो गए। इलाज के दौरान एक की मौत हो गई बाकी आठ लोगों का इलाज चल रहा है।
पतिजिया ग्राम पंचायत के महमूदपुर निवासी शारदा पांडे पुत्र जगदंबा पांडे उम्र लगभग 50 वर्ष अपने परिवार और रिश्तेदार के नौ लोगों समेत बालाजी से दर्शन करके लौट रहे थे। देर रात बभनान रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद वहां से ई-रिक्शा से घर महमूदपुर जा रहे थे। तभी बभनान मनकापुर रोड पर कुनगईया के पास पहुंचते ही सामने से आ रही गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी।जिसमें सभी लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वही एक की मृत्यु हुई है।बाकी ई रिक्शा में बैठे सभी लोगों को मामूली चोटे आई हैं। घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया लाया गया, जहां शारदा पांडे की मौत हो गई। अंजलि और विवेक की हालत गंभीर देखते हुए उनको अयोध्या के लिए रेफर कर दिया गया। हालत में सुधार न होते देख डॉक्टरों ने अंजलि को अयोध्या से लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है। बाकी 6 लोगों का यही छपिया में इलाज चल रहा है। मामले में छपिया थाना अध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा ने बताया ट्रैक्टर ट्राली को हिरासत में ले लिया गया है। ई-रिक्शा में बैठे दो लोग घायल हो गए हैं तथा एक की मृत्यु हुई है।शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ