फराज अंसारी
बहराइच:मामा ने ही भांजे को झांसा देकर लाखों रुपए ठग लिया। भांजा अब जब वापस अपने रुपए मांग रहा है तो, मामा भांजे को रुपए वापस करने से मना करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है। मामले में पुलिस ने पीड़ित के शिकायती पत्र पर आरोपी मामा सहित दो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद अंतर्गत नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला वशीरगंज के रहने वाले सत्यम यादव उर्फ हर्षित यादव पुत्र हनुमान प्रसाद यादव ने नगर पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि वह स्नातक तक शिक्षित बेरोजगार व्यक्ति है। नगर क्षेत्र के वशीरगंज मोहल्ला के रहने वाले विपक्षी रिश्ते में मामा सुनील यादव व्यस्क पुत्र गोबरे महतौ ब्लाक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर है। वर्ष 2022 के 20 जून को घर आए और कहा कि दो लाख रुपए खर्च होंगे अगर चाहे तो पैरवी करके नौकरी पर लगवा देगें। जिससे पीड़ित विपक्षी के बातों में विश्वास करके एक लाख बीस हजार रुपए नगद उधार लाकर दे दिया। विपक्षी के द्वारा बताए गए मजीद के खाते में फोन पे के माध्यम से पच्चास हजार रूपए ट्रांसफर किया। विपक्षीगण ने पीड़ित का आईडी फोटो व शैक्षिक प्रमाण पत्रो की छायाप्रतियाँ ली, कहा कि शेष रकम 30,000 रुपए नियुक्ति पत्र निर्गत होने के बाद देने होंगे। पीड़ित ने विपक्षीगण को रुपया देने के उपरान्त काफी समय तक नौकरी पाने का इतजार करता रहा। काफी समय व्यतीत हो जाने के उपरान्त विपक्षीगण से सम्पर्क करना शुरू किया। जिस पर विपक्षीगण ने इधर उधर की बात करना शुरू किया। तब पीड़ित ने विपक्षीगण से अपना पैसा माँगना शुरु किया। लेकिन पैसा वापस नही किया गया। जिसके कारण मामले में पीड़ित ने अपर पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर शिकायत की। जहाँ से उभय पक्षो के मध्य समझौता करा कर विपक्षीगण की देनदारी पच्चास हजार रूपए बीते वर्ष के 29 सितंबर को तय कराई तथा एक लिखित संन्धीपत्र नोटरी तहरीर कराया गया । लेकिन विपक्षी ने अब तक पीड़ित का पैसा नहीं दिया है। बल्कि जान से मारने की धमकिया दे रहे हैं। मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित के मोहल्ले के रहने वाले आरोपी सुनील यादव और अरुण रस्तोगी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ